Advertisement

#IPL पुणे के खिलाफ मिली हार के बाद गौतम गंभीर हुए निराश, इस गलती के कारण मिल रही है लगातार हार

  कोलकाता, 4 मई | राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ चार विकेट से मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अपने बल्लेबाजों से निराश हैं। गंभीर का मानना है कि इस मैच में रन कम रहे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 04, 2017 • 16:42 PM
गौतम गंभीर, आईपीएल 2017
गौतम गंभीर, आईपीएल 2017 ()
Advertisement

 

कोलकाता, 4 मई | राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ चार विकेट से मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अपने बल्लेबाजों से निराश हैं। गंभीर का मानना है कि इस मैच में रन कम रहे और बल्लेबाजों ने ज्यादा गेंदें खाली निकालीं। गंभीर ने साथ ही कहा कि टीम इस तरह के प्रदर्शन से अपने खेल को आगे नहीं ले जा रही है। 

गंभीर ने मैच के बाद कहा, "बल्लेबाजों को सकारात्मक होकर खेलना होगा। हमें ज्यादा खाली गेंदें नहीं खेलनी चाहिए थीं। हम अपने खेल को आगे नहीं ले जा रहे हैं। हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है।" गंभीर ने कहा, "हमारे लिए अभी करो या मरो की स्थिति नहीं है लेकिन, हमें हर मैच के लिए तैयार रहना होगा।" गंभीर ने कहा कि जब तक आप प्लेऑफ में नहीं पहुंच जाते तब तक हम प्लेऑफ में नहीं हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गंभीर ने कहा, "जब तक आप प्लेऑफ में नहीं पहुंच जाते तब तक आप प्लेऑफ में नहीं हैं। हमें तीन और मैच खेलने हैं। उम्मीद हैं हम स्थिति को बदलेंगे।" गंभीर ने कहा कि हमें इस मैच में और रन करने चाहिए थे। उन्होंने कहा, "हमने अच्छी क्रिकेट खेली और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए, लेकिन हमें बोर्ड पर और रन टांगने थे। पिछले मैच में डेविड वार्नर हमसे मैच ले गए थे तो इस मैच में राहुल त्रिपाठी हमसे मैच छीन ले गए।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS