आईपीएल 2024 से नज़रअंदाज़ किए जाने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी अकील हुसेन ने पीएसएल 2024 में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है। शुक्रवार, 08 मार्च को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडियेटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच खेला गया जहां हुसैन ने खेल के 16वें ओवर में ये उपलब्धि हासिल की। मज़े की बात ये रही कि ये उनके स्पेल का आखिरी ओवर भी था।
हुसेन ने सबसे पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आमेर जमाल को विकेटकीपर लॉरी इवांस के हाथों कैच करवाया। इसके बाद उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर मेहरान मुमताज को भी आउट कर दिया। अब हुसैन हैट्रिक पर थे और उनके सामने ल्यूक वुड थे। हुसैन ने वुड को एक शानदार गेंद फेंकी और ये गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े राइली रूसो के हाथों में चली गई।
नतीजतन, हुसेन ने अपनी हैट्रिक पूरी की और खुशी से बाउंड्री की ओर दौड़ते हुए अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। हुसैन की हैट्रिक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 8, 2024
That's a HAT-TRICK for Akeal Hosein !!! #HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #PZvQG pic.twitter.com/SmlK1C2Oqi