WI के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी गर्लफ्रेंड से की सगाई, कहा 'मैंने तुम्हें पा ही लिया'
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अपनी गर्लफ्रेंड एलिसा मिगुएल (Alyssa Miguel) से सगाई कर ली है। पूरन ने मंगलवार (17 नवंबर) को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी...
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अपनी गर्लफ्रेंड एलिसा मिगुएल (Alyssa Miguel) से सगाई कर ली है। पूरन ने मंगलवार (17 नवंबर) को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी।
पूरन पिछले दो महीने से ज्यादा समय से बायो-सिक्योर बबल में थे और यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने बल्लेबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बाद उन्होंने पंजाब के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
Trending