Advertisement

WI vs AUS: वेस्टइंडीज ने तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर पूरी की जीत की हैट्रिक,26 साल बाद किया ये कमाल

वेस्टइंडीज ने मंगलवार (13 जुलाई) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल

Advertisement
Cricket Image for WI vs AUS: वेस्टइंडीज ने तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर पूरी की जीत की हैट्र
Cricket Image for WI vs AUS: वेस्टइंडीज ने तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर पूरी की जीत की हैट्र (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 13, 2021 • 09:10 AM

वेस्टइंडीज ने मंगलवार (13 जुलाई) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर आसानी से जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 13, 2021 • 09:10 AM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच (30) औऱ मैथ्यू वेड (23) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 41 रन जोड़े। लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया पारी धीमी पड़ गई।  मिडल ऑर्डर में मोइसेस हेनरिक्स (33) और एश्टन टर्नर (24) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए हेडन वॉल्श ने 2 विकेट, ओबेड मैककॉय, ड्वेन ब्रावो और फैबियन एलेन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही औऱ आंद्रे रसेल (4) और लेंडल सिमंस (15) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रिस गेल ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ मिलकर पारी को संभाला। गेल ने 38 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। वहीं पूरन ने 27 गेंदों में 4 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत नाबाद 32 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए रिले मेरेडिथ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क के खाते में भी 1 विकेट आया।

बता दें कि मार्च 1995 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह किसी भी फॉर्मेट की कई मैचों की  द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज की पहली जीत है। जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज को आखिरी सीरीज जीत मिली थी, तब इस सीरीज के कप्तान निकोलस पूरन का जन्म भी नहीं हुआ था। 

Advertisement

Advertisement