Cricket Image for WI vs AUS: शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा T20I, ऑस्ट्रे (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज ने रविवार (11 जुलाई) को डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज के 196 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवरों में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की ज्यादा खास नहीं रही और टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 59 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की।