WI vs AUS: शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा T20I, ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से रौंदा
वेस्टइंडीज ने रविवार (11 जुलाई) को डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने रविवार (11 जुलाई) को डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज के 196 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवरों में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की ज्यादा खास नहीं रही और टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 59 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की।
हेटमायर ने 36 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा ब्रावो ने 34 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों से नाबाद 47 रन बनाए। अंत में आंद्रे रसेल के 8 गेंदों में नाबाद 24 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
हेटमायर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, एश्टन एगर औऱ मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और कप्तान एरॉन फिंच और मैथ्यू वेड की ओपनिंग जोड़ी कुल 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद मिचेल मार्श ने अर्धशतक जड़कर पारी संभालने की कोशिश की। मार्श ने 42 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। लेकिन 101 रन के कुल स्कोर पर मार्श के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 101 रना था और फिर टीम 140 रन पर ढेर हो गई।
वेस्टइंडीज के लिए हेडन वॉल्श ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल ने 2 विकेट, फिडेल एडवर्ड्स,आंद्रे रसेल,ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
West Indies beat Australia In 2nd T20I to go 2-0 up in the five match series#WIvAUS #ShimronHetmyer | https://t.co/P3H3TMgt8g pic.twitter.com/hBxopitLLr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 11, 2021