भारत के खिलाफ 5 T20I मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, शिमरोन हेटमायर की हुई वापसी (Image Source: Twitter)
India vs West Indies T20I: भारत के खिलाफ शुक्रवार (29 जुलाई) से होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की वापसी हुई है। हेटमयार वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार पिछले साल यूएई में खेले टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे।
तेज गेंदबाज शेल्ड कॉटरेल चोट से उभर रहे हैं और वह इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऑलराउंडर फैबियन एलेन भी निजी कारणों के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि यही टीम अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी खेलेगी। हर मुकाबले से पहले 13 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान होगा।