इस साल के अंत में होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, एविन लुईस और लेंडल सिमंस ने निजी कारण के चलते इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं ऑलराउंडर जेसन होल्डर को वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है।
वेस्टइंडीज ने अपने पाकिस्तान दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज के मुकाबले क्रमश: 13,14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे, वहीं वनडे 18, 20 और 22 दिसंबर को। सभी मुकाबले करांची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे।
टीम में अनकैप्ड जस्टिन ग्रीव्स और गुडकेश मोटई को शामिल किया गया है। इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओडेन स्मिथ को जगह मिली है। ओडेन ने वेस्टइंडीज के लिए दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।