T20 WC 2024: जीत की हैट्रिक के साथ वेस्टइंडीज सुपर 8 में पहुंची, न्यूजीलैंड की राह हुई मुश्किल, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) के तूफानी अर्धशतक और अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph), गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने गुरुवार (13 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम...
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 20 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरने से कीवी टीम संभल नहीं सकी। ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में 40 रन औऱ फिन एलन ने 23 गेंदों में 26 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिका। जिसके कारण न्यूजीलैंड 9 विकेट गवाकर 139 रन तक ही पहुंच पाई।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट, गुडाकेश मोती ने 3 विकेट और अकील हुसैन ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
Trending
What's Going Wrong For New Zealand?#T20WorldCup #NZvWI #NewZealand #Cricket pic.twitter.com/Z5g3ykWzus
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 13, 2024
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने अपने 5 विकेट सिर्फ 30 रन पर ही गंवा दिए थे। लेकिन रदरफोर्ड ने निचले क्रम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए।
रदरफोर्ड ने 39 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट और जिमी नीशम ने 1 विकेट लिया।