West Indies Squad for T20I series against India, no place for Shimron Hetmyer and Evin Lewis (Image Source: AFP)
भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में वही 16 खिलाड़ी हैं , जो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं। इससे पहले 17 जनवरी को वेस्टइंडीज ने वनडे टीम का ऐलान किया था।
कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर, ये 11 खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं।
विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और एविन लुईस टीम में नहीं है। खराब फिटनेस के चलते हेटमायर को मौका नहीं मिला है। लुईस कोविड-19 से उभर चुके हैं, लेकिन सिलेक्टर्स फिलहाल उन खिलाड़ियों को एक और मौका देना चाहते हैं।