Advertisement

जब धोनी ने इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को दी धमकी और कहा जान निकाल लूंगा

2 जून। धोनी अपने पूरे करियर में कूल अंदाज में नजर आए। एक कप्तान के तौर पर धोनी ने जो मुकान हासिल किया वो असाधारण रहा। धोनी के क्रिकेट करियर में ऐसा समय बेहद ही कम आया जब वो मैदान पर

Advertisement
जब धोनी ने इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को दी धमकी और कहा जान निकाल लूंगा Images
जब धोनी ने इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को दी धमकी और कहा जान निकाल लूंगा Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 02, 2018 • 03:24 PM

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 02, 2018 • 03:24 PM

मिरर में छपी एक खबर की मानें तो साल 2014 में भारत की टीम इंग्लैंड की दौरे पर गई थी। उस दौरे पर माही कप्तान थे। 

Trending

ट्रेंटबिज में चौथे टेस्ट मैच के दौरान जब धोनी और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे तो इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्लेजिंग करना शुरू कर दिय़ा था।

जेम्स एंडरसन ने रवींद्र जडेजा के साथ स्लेजिंग करना शुरू कर दिया था। बात - बात पर जेम्स एंडरसन कुछ ना कुछ कहकर जडेजा पर गालियों की बरसात कर रहे हैं।

इसी स्लेजिंग के तहत एंडरसन ने धोनी पर भी शब्दों के बाण चलाना शुरू कर दिए। लंच के समय जब जडेजा और धोनी ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तो एंडरसन ने जडेजा को धमकी देते हुए कहा कि वो उनके ड्रेसिंग रूम में जाकर मारेंगे।

एंडरसन के द्वारा ऐसा कहते ही धोनी भड़क गए और उन्होंने तुरंत एंडरसन को लताडा़ और कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ दिखाई भी दिए तो जान निकाल दूंगा।

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इंग्लैंड और भारत के खिलाफ हुए इस टेस्ट सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के बीच काफी नोंक - झोंक देखने को मिली थी।

Advertisement


Advertisement