Advertisement

कौन है मयंक यादव? जिसने IPL 2024 में 155.8 kmph स्पीड की गेंद डालकर तहलका मचा दिया

Fastest Bowler of IPL 2024: मयंक यादव (Who is Mayank Yadav) 21 वर्षीय तेज गेंदबाज, जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता और मैच पंजाब किंग्स के छिनकर लखनऊ सुपर जायंट्स के...

Advertisement
कौन है मयंक यादव? जिसने IPL 2024 में  155.8 kmph स्पीड की गेंद डालकर तहलका मचा दिया
कौन है मयंक यादव? जिसने IPL 2024 में 155.8 kmph स्पीड की गेंद डालकर तहलका मचा दिया (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 31, 2024 • 11:16 AM
  1. मयंक घरेलू सर्किट हैं दिल्ली के लिए खेलते हैं और विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी विजय दहिया की नजर उनपर पड़ी थी। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ये हुआ, जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा और उस समय दहिया इस फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट  कोच थे।
  2. पहले सीजन में मयंक को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पिछले सीजन मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद मयंक को खेलने का मौका मिल सकता है। लेकिन वह खुद हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे।
  3. हाल ही में उन्होंने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 4 मैच में 5 विकेट लिए थे। सेमीफाइनल में वह दिल्ली के बेस्ट गेंदबाज रहे थे, जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैच में 6 विकेट चटकाए थे। 
  4. इन दोनों टूर्नामेंट से पहले नॉर्थ जोन की टीम के लिए 2023 देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैच में 17.58 की औसत से 12 विकेट लिए थे।
  5. मयंक ने सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, दिसंबर 2022 में महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले से उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उस मैच में मयंक ने 2 विकेट हासिल किए थे, फिर इस फॉर्मेट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 
  6. मैच के बाद प्रैस क्रॉफ्रेंस में मयंक यादव ने खुलासा किया कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन उनके आइडल हैं। मजेदार बात यह रही कि स्टेन ने खुद मयंक के आईपीएल डेब्यू पर उनकी जमकर तारीफ की औऱ कहा- मयंक यादव आप कहां छुपे हुए थे। 
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024

Trending

Advertisement


Advertisement