न्यूजॉीलैंड को 8 विकेट से धूल चटाकर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है। इस जीत के साथ ही कंगारू खिलाड़ी भी अलग-अलग ढंग से जश्न मनाते हुए नजर आए।
आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस अपने जूते में बीयर डालकर पीते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ये जानना चाहते हैं कि कंगारू खिलाड़ी ऐसा जश्न क्यों मना रहे थे और इस जश्न के पीछे की क्या कहानी है।
तो चलिए बिना किसी देरी के आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में ये जश्न क्यों मनाया जाता है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर पीने की इस परंपरा को शूई (Shoey) कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया में किसी भी लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट और स्पोर्टिंग ईवेंट में इस तरह का जश्न आम बात है। ऑस्ट्रेलिया में इस जश्न की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मूला वन स्टार डेनियल रिकियार्डो ने की थी।