Sarfaraz Khan not picked for West Indies Test Series 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार (25 सितंबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी। इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को तो मौका मिला लेकिन युवा खिलाड़ी सरफराज खान टीम में शामिल नहीं हैं।
हाल ही में अपना वज़न कम करके सबको चौंका देने वाले सरफ़राज़ खान का नाम टीम में ना देखकर फैंस काफी हैरान दिखे। सरफ़राज़ ने इंग्लैंड दौरे पर भारत ए के लिए मैच खेले थे लेकिन वो मुख्य टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत के लिए खेला था। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज से जुड़ा सवाल पूछा गया तो बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सरफराज को ना चुने जाने पर कहा, "वो चोटिल हैं।"
अगरकर द्वारा दिए गए अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सरफराज के जल्दी फिट होने की कामना कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में वो नजर आ सकते हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले दो घरेलू टेस्ट मैचों के लिए देवदत्त पडिक्कल की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है।