WI vs NZ 2nd T20 Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें कीवी टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था।
WI vs NZ: मैच से जुड़ी जानकारी
Trending
दिन – शनिवार, 13 अगस्त, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार रात 12: 00 बजे (14 अगस्त)
जगह – सबीना पार्क, किंग्सटन, जमैका
WI vs NZ: Match Preview
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। केन विलियमसन(47) और डेवॉन कॉनवे(43) टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। टीम के मिडिल ऑर्डर ने थोड़ा निराश किया, लेकिन आखिरी ओवर्स में जिमी नीशम(33) ने 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के जड़कर टीम को शानदार फिनिश दिया।
कीवी टीम के गेंदबाज़ भी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे। मिचेल सेंटनर ने आयरिश टीम के 3 विकेट चटकाएं, वहीं ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यून, और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाकर कैरेबियाई टीम को 20 ओवर में 172 रनों पर रोक दिया।
कैरेबियाई टीम के लिए शरमाई ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा रन(43) बनाए, लेकिन ब्रूक्स की पारी 43 गेंदों पर आई। वहीं काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, डेवॉन थॉमस, और शिमरोन हेटमायर बल्लेबाज़ी करते हुए पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुए। हालांकि वेस्टइंडीज के नीचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने टीम को संभाला। रोमारियो शेफर्ड ने 16 गेंद पर 31 रन बनाए, वहीं ओडियन स्मिथ ने 12 गेंद पर 27 रन जड़े।
मेजबानों की गेंदबाज़ी की बात करें तो एक बार फिर वही टीम का विक लिंग साबित हुई। जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने 10 से ज्यादा की इमोनॉमी से रन लूटाए। वहीं ओबेड मैककॉय का इकोनॉमी रेट 9.75 का रहा। ओडियन स्मिथ ने तीन विकेट हासिल किए लेकिन उनका इकोनॉमी रेट भी 8 का रहा।
WI vs NZ : Match Prediction
न्यूजीलैंड की टीम अच्छी लय में है, वहीं कैरेबियाई टीम बेरंग नज़र आई है। ऐसे में सीरीज के दूसरे मैच में भी कीवी टीम जीत के लिए फेवरेट रहेगी।
WI vs NZ Head-to-Head
कुल – 17
वेस्टइंडीज – 03
न्यूजीलैंड– 09
टाई– 03
बेनतीजा– 02
WI vs NZ Team News
दोनों ही टीमों की तरफ से किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरे सामने नहीं आई है।
WI vs NZ Probable Playing XI
वेस्टइंडीज - काइल मेयर्स, शरमाई ब्रुक्स, निकोलस पूरन(कप्तान), डेवॉन थॉमस(विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारिया शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर, ओबेड मैककॉय
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन(कप्तान), ग्लेन फिलिप्स. डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
WI vs NZ Fantasy XI
विकेटकीपर - डेवॉन कॉनवे, निकोलस पूरन
बल्लेबाज - मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, काइल मेयर्स
ऑलराउंडर - जिमी नीशम, जेसन होल्डर, मिचेल सेंटनर, डेरेल मिचेल
गेंदबाज़ - ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय