Advertisement

चुनौतीपूर्ण होगा आईपीएल में धोनी को रोकना : सुरेश रैना

नई दिल्ली, 2 फरवरी| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान नियुक्त किए गए धुरंधर भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल के आगामी संस्करण में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रोकना

Advertisement
चुनौतीपूर्ण होगा आईपीएल में धोनी को रोकना, सुरेश रैना
चुनौतीपूर्ण होगा आईपीएल में धोनी को रोकना, सुरेश रैना ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2016 • 06:18 PM

नई दिल्ली, 2 फरवरी| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान नियुक्त किए गए धुरंधर भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल के आगामी संस्करण में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रोकना चुनौतीपूर्ण रहेगा। रैना ने कहा कि धोनी को उस समय रोकना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है जब वह अपना हेलीकॉप्टर शॉट खेलने लगते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2016 • 06:18 PM

गौरतलब है कि रैना अब तक आईपीएल में धोनी के नेतृत्व में ही खेलते आए हैं, लेकिन अब आईपीएल के आगामी संस्करण में उन्हें धोनी के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा।

Trending

चेन्नई सुपर किंग्स के दो वर्ष के लिए निलंबित होने के बाद रैना जहां नवगठित गुजरात लायंस से जुड़ गए वहीं धोनी को एक अन्य निलंबित टीम राजस्थान रॉयल्स की जगह गठित राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया।

रैना ने मंगलवार को गुजरात लायंस का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद कहा, "धोनी के साथ मैं कई फाइनल खेल चुका हूं। धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट खेलने से रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ बीती श्रृंखला के दौरान हम बात करते रहे कि आखिर हम अलग-अलग टीमों के लिए कैसे खेलेंगे, लेकिन वह सब मजाक में था।"

रैना ने हंसते हुए कहा, "कल्पना कीजिए कि रवींद्र जडेजा, धोनी के आउट होने की जश्न मना रहे हैं। सुपर किंग्स में मैंने एक महान कप्तान के नेतृत्व में खेला और एक बेहतर इंसान और परिपक्व खिलाड़ी बना।"

राजकोट की टीम गुजरात लायंस में रैना के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम, रवींद्र जडेजा, आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर और वेस्टइंडीज के ड्वायन ब्रावो का चयन हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल-9 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी छह फरवरी को होनी है।

रैना ने कहा, "नीलामी को लेकर मैं उत्सुक हूं। हमें इसके लिए कोच ब्रैड हॉज और टीम के मालिक के साथ मिलकर इस पर विचार-विमर्श करना होगा। मैं सभी से आईपीएल में गुजरात राज्य से शामिल हमारी पहली टीम का समर्थन करने की अपील करता हूं। तेजी से युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी आ रहे हैं। हमें बस बिना किसी डर के खेलने की जरूरत है।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement