चुनौतीपूर्ण होगा आईपीएल में धोनी को रोकना, सुरेश रैना ()
नई दिल्ली, 2 फरवरी| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान नियुक्त किए गए धुरंधर भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल के आगामी संस्करण में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रोकना चुनौतीपूर्ण रहेगा। रैना ने कहा कि धोनी को उस समय रोकना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है जब वह अपना हेलीकॉप्टर शॉट खेलने लगते हैं।
गौरतलब है कि रैना अब तक आईपीएल में धोनी के नेतृत्व में ही खेलते आए हैं, लेकिन अब आईपीएल के आगामी संस्करण में उन्हें धोनी के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के दो वर्ष के लिए निलंबित होने के बाद रैना जहां नवगठित गुजरात लायंस से जुड़ गए वहीं धोनी को एक अन्य निलंबित टीम राजस्थान रॉयल्स की जगह गठित राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया।