Neil Wagner (Twitter)
क्राइस्टचर्च, 26 फरवरी | न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेग्नर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम को दूसरे टेस्ट मैच में उसी तरह भारत के कप्तान विराट कोहली पर दबाव बनाना होगा जिस तरह से वेलिंग्टन में बनाया था। न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
वेग्नर अपने पहले बच्चे के जन्म कारण वेलिंग्टन टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। वह बुधवार को टीम से जुड़े। दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से हेग्ले ओवल मैदान पर शुरू हो रहा है।
स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने वेग्नर के हवाले से लिखा, "उम्मीद है, हम अच्छा खेल जारी रखेंगे और उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसी हमने वेलिंग्टन में की थी। अगर हम दबाव बनाए रखने में सफल हो सके तो हम अपना ही काम आसान कर लेंगे।"