Advertisement

विराट कोहली के खिलाफ 2nd टेस्ट में क्या है न्यूजीलैंड टीम का प्लान,नील वेग्नर ने किया खुलासा

क्राइस्टचर्च, 26 फरवरी | न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेग्नर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम को दूसरे टेस्ट मैच में उसी तरह भारत के कप्तान विराट कोहली पर दबाव बनाना होगा जिस तरह से वेलिंग्टन में बनाया था।

Advertisement
Neil Wagner
Neil Wagner (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 26, 2020 • 08:02 PM

क्राइस्टचर्च, 26 फरवरी | न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेग्नर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम को दूसरे टेस्ट मैच में उसी तरह भारत के कप्तान विराट कोहली पर दबाव बनाना होगा जिस तरह से वेलिंग्टन में बनाया था। न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 26, 2020 • 08:02 PM

वेग्नर अपने पहले बच्चे के जन्म कारण वेलिंग्टन टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। वह बुधवार को टीम से जुड़े। दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से हेग्ले ओवल मैदान पर शुरू हो रहा है।

Trending

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने वेग्नर के हवाले से लिखा, "उम्मीद है, हम अच्छा खेल जारी रखेंगे और उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसी हमने वेलिंग्टन में की थी। अगर हम दबाव बनाए रखने में सफल हो सके तो हम अपना ही काम आसान कर लेंगे।"

वेग्नर ने भारत के कप्तान विराट कोहली को लेकर भी अपनी रणनीति साझा की।

उन्होंने कहा, "मैं जिस भी टीम के खिलाफ खेलता हूं मेरी कोशिश होती है कि मैं उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आउट कर सकूं, क्योंकि आप जानते हो कि अगर आप टीम के बड़े खिलाड़ी का विकेट ले लेते हो, तो इसका कितना बड़ा असर पड़ता है। हम उन पर दोनों छोर से दबाव बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि वह स्कोर न करें।"

बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए बाउंस के साथ तालमेल बैठाना आसान नहीं होगा।

वेग्नर ने कहा, "उनके लिए यहां आकर खेलना काफी मुश्किल है क्योंकि यहां काफी बाउंस और तेजी होती है। भारत में ज्यादा बाउंस और तेजी नहीं होती है, इसलिए इस तरह की चीजें उनके लिए नई होगी।"
 

Advertisement

Advertisement