Advertisement

WATCH: क्या शोएब मलिक खेलेंगे 2024 टी-20 वर्ल्ड कप ? वहाब रियाज ने दिया जवाब

अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक खेलेंगे या नहीं? इस सवाल का चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने गोल-मोल जवाब दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 08, 2023 • 16:49 PM
Advertisement

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए वहाब ने कहा, "देखिए, शोएब मलिक ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने लगातार प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें ये शो करने की जरूरत है कि वो भी इस लाइन में हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपना कैलिबर बहुत बार दिखा दिया है। मेरी सोच के मुताबिक, वो ऐसे प्लेयर हैं जो एक पचास भी कर देंगे तो टीम में आ सकते हैं और अगर वो चार पचास भी कर लेते हैं तो शायद तब भी वो टीम में ना आ पाएं। उसकी वजह ये नहीं है कि वो बनेंगे या नहीं बनेंगे, देखना ये है कि टीम की बनावट में शोएब मलिक कहां पर आकर फिट हो सकते हैं। मैं उनका कैलिबर जानता हूं, मैंने उनके साथ बहुत क्रिकेट खेला है। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर लगातार रन नहीं भी बनाते हैं तो भी आपको उनकी टीम में जरूरत होती है क्योंकि वो मैच विनर होते हैं लेकिन आगे जाते हुए हमें ये देखना होगा कि हम टीम किस तरह से बनाते हैं।"

Trending


Also Read: Live Score

वहाब के इस बयान से कुछ दिन पहले शोएब मलिक ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई थी। मलिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने भविष्य के बारे में कहा, "मेरा लक्ष्य टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए क्रिस गेल को पीछे छोड़ने के लिए लगभग 2000 रन बनाना है। मैं खेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन क्लैरिटी की जरूरत है। मैं 2024 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं। मैं खेल रहा हूं क्योंकि मैं इसका आनंद लेता हूं। मुझे फिटनेस की भी कोई समस्या नहीं है।''



Cricket Scorecard

Advertisement