Wahab riaz
VIDEO : 'नोट कर लो ये पीएसएल में नहीं चलेगा', 6 छक्के खाने के बाद वहाब रियाज ने किया इफ्तिखार को चैलेंज
Iftikhar Ahmed hit 6 sixes in an over of Wahab Riaz: रविवार, 5 फरवरी को क्वेटा के बुगती स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर ज़ालमी के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से पहले प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। इस मैच में इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज़ को एक ओवर में छह छक्के मारकर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
इफ्तिखार, जो हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपना पहला टी 20 शतक लगाकर सबसे छोटे प्रारूप में धमाकेदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, ने अपने साथी पाकिस्तानी खिलाड़ी का लिहाज नहीं किया और एक के बाद एक 6 छक्के जड़ दिए। इफ्तिखार ने वहाब के इस ओवर में दो छक्के डीप स्क्वेयर-लेग, एक ओवर लॉन्ग ऑफ और तीन बैक-टू-बैक छक्के प्वाइंट के ऊपर से मारे।