Advertisement
Advertisement
Advertisement

'रमीज भाई जब चेयरमैन थे तब 4-5 बार मैसेज किया लेकिन, उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया'

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज Wahab Riaz ने पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा के कार्यकाल के दौरान उनके साथ हुए बुरा बर्ताव को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 28, 2022 • 11:40 AM
Cricket Image for Wahab Riaz On Being Ill Treated By Former Pcb Chairman Ramiz Raja
Cricket Image for Wahab Riaz On Being Ill Treated By Former Pcb Chairman Ramiz Raja (Ramiz Raja (Image Source: Google))
Advertisement

Wahab Riaz on Ramiz Raja: वहाब रियाज ने समा टीवी पर रमीज राजा के कार्यकाल के दौरान अपने संघर्ष के बारे में खुलासा किया है। वहाब रियाज ने कहा, 'मैं बोर्ड के एक सदस्य से बात कर रहा था और उसने कहा कि वह खुश हैं कि रमीज भाई जा रहे हैं। आपके अधीन काम करने वाले लोग आपसे खुश नहीं थे। मैंने रमीज भाई को उनके कार्यकाल में 4-5 बार मैसेज किया था लेकिन, उन्होंने कभी जवाब ही नहीं दिया।'

वहाब रियाज ने आगे कहा, 'मैंने कहा मैं आपके मैसेज और आपके कॉल का इंतजार कर रहा हूं। रमीज राजा ने मुझे वापस जवाब नहीं दिया। क्यों? मैं एक वर्तमान क्रिकेटर हूं, मैंने संन्यास नहीं लिया है। जो कोई भी 30 वर्ष से ऊपर का था, उसे खेलने के लिए अयोग्य माना गया। उन्होंने कहा कि इससे टीम की एकता या टीम के प्रदर्शन पर चोट लग सकती है।'

Trending


 वहाब रियाज ने कहा, 'उन्होंने जो टीम चुनी है उसमें से किसने प्रदर्शन किया है? मुझे नहीं लगता कि रमीज भाई के नेतृत्व में किसी खिलाड़ी को इतने मौके मिले हैं। हमें 2 से ज्यादा गेम नहीं मिले। और उसके बाद मुख्य चयनकर्ता आकर कहते हैं- इस टीम ने आपको बहुत खुशी दी है। यह क्या है?'

यह भी पढ़ें: 'मेरी मां के बगैर 1 साल कोई क्या जाने मेरा हाल', शोएब अख्तर का छलका दर्द

बता दें कि रमीज राजा को पीसीबी चीफ के पद से हटाकर नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन बना दिया गया है। रमीज राजा ने इस मामले पर बोलते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इन्होंने मुझे मेरा सामान भी नहीं लेने दिया गया। ये आए हैं सुबह 9 बजे 17 बंदे दनदनाते फिर रहे थे क्रिकेट बोर्ड में। ऐसा लगा कि कोई FIA का छापा पड़ गया है। मेरे खिलाफ इन्होंने अचानक से हमला किया। ये तरीका नहीं है क्रिकेटर्स को इस तरह से ट्रीट करने का। ऐसे में हमारे क्रिकेट की बरबादी होगी।'


Cricket Scorecard

Advertisement