भारत में आयोजित होने वाले आगामी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर अभी तक संशय बरकरार है। अभी तक फैंस के मन में ये सवाल घूम रहा है कि क्या बाबर आज़म एंड कंपनी भारत में होने वाले 50 ओवर के टूर्नामेंट में शामिल होगी या नहीं। अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करता है तो सभी की निगाहें शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाले उनके गेंदबाजी आक्रमण पर होंगी। शाहीन और हारिस रऊफ के अलावा अभी भी तीन स्लॉट के लिए बाकी गेंदबाज़ों में तगड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है। हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज ने भी एक बड़ा बयान दे दिया है।
समां न्यूज से बात करते हुए अनुभवी गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि उन्हें भी वनडे विश्व कप में खेलने की उम्मीद है। बाकी बचे स्लॉट के लिए अपनी प्रतिस्पर्धा की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने ये भी कहा कि मोहम्मद आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम मोहम्मद आमिर को एक बार फिर पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।"
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव हुए हैं जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए दोबारा से खेलते हुए दिख सकते हैं। रमीज राजा के कार्यकाल में आमिर ने रिटायरमेंट ले ली थी और सरेआम अपनी नाराजगी जताई थी और कहा था कि वो इस मैनेजमेंट के अंडर नहीं खेल सकते हैं। ऐसे में अब मैनेजमेंट बदल गया है तो हो सकता है कि आमिर भी अपना फैसला बदल दें।