Advertisement

फीक्सिंग में बैन झेलने वाला ये खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमेटी से जुड़ा,मिली बड़ी जिम्मेदारी

Salman Butt:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट को चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज के सलाहकार सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया है। यह तिकड़ी तत्काल प्रभाव से सिलेक्शन...

Advertisement
PCB appointed Salman Butt Kamran Akmal and Rao Iftikhar to assist chief selector Wahab Riaz
PCB appointed Salman Butt Kamran Akmal and Rao Iftikhar to assist chief selector Wahab Riaz (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2023 • 03:10 PM

Salman Butt:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट को चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज के सलाहकार सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया है। यह तिकड़ी तत्काल प्रभाव से सिलेक्शन कमेटी में इस जिम्मेदारी को संभालेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2023 • 03:10 PM

सलाहकार सदस्यों के तौर पर इन तीनों का पहला असाइनमेंट होगा पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज। जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के समापन के बाद 12 जनवरी से शुरू होगी। 

Trending

पीसीबी ने कहा है कि जब यह तिकड़ी सिलेक्शन से जुड़े काम पर नहीं होंगे तो उन्हें स्किल्स कैंप आयोजित करने जैसे अतिरिक्त कार्य दिए जा सकते हैं।

अकलम और अंजुम पहले भी सिलेक्शन से जुड़े रोल निभा चुके हैं। अकमल ने 15 साल लंबे अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्हें इश साल पीसीबी की जूनियर सिलेक्शन कमेटी का भी प्रमुख बनाया था। 

अंजुम ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट, 62 वनडे औऱ दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह शाहीद अफरीदी के अंतरिम चीफ सिलेक्टर रहने के दौरान सिलेक्शन कमेटी का भी हिस्सा थे। 

हालांकि साल 2010 में स्पॉट फीक्सिंग के मामले में लंबा बैन झेलने वाले पूर्व कप्तान सलमान बट को पहली बार पीसीबी ने कोई रोल सौंपा है। बट ने पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 78ल वनडे औऱ 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। बट पाकिस्तान का कप्तान रहते हुए बैन हुए थे और उसके बाद दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पे। 

बता दें 2010 में हुए स्पॉट फीक्सिंग में बट बैन हुए थे और लेकिन वहाब और अकमल दोनों से उसी प्रकरण में और उसके आसपास पूछताछ की गई थी। अकलम को आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2010 के बाद नोटिस भेजा था, स्पॉट फीक्सिंग वाले मामले से काफी पहले। पाकिस्तान ने बाद में उन्हें क्लीन चीट दे दी थी, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के बाद वह पाकिस्तान के लिए कभी नहीं खेले। 

Also Read: Live Score

वहीं रियाज से लॉर्ड्स टेस्ट के बाद पूछताछ हुई थी। लेकिन उन पर कभी किसी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इंजमाम उल हक के इस्तीफे के बाद रियाज को पाकिस्तान टीम का चीफ सिलेक्टर बनाया गया।

Advertisement

Advertisement