Advertisement

Wahab Riaz Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर, वहाब रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया संन्यास

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज वहाब रियाज ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Wahab Riaz Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर, वहाब रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया
Wahab Riaz Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर, वहाब रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया (Wahab Riaz (Image Source: Google))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 16, 2023 • 01:04 PM

Wahab Riaz Announced His Retirement: पाकिस्तानी गन गेंदबाज वहाब रियाज ने बुधवार (16 अगस्त) को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 38 वर्षीय वहाब लंबे समय से अपने रिटायरमेंट पर विचार कर रहे थे और अब उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए इसकी घोषणा कर दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 16, 2023 • 01:04 PM

वहाब रियाज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक अविश्वसनीय यात्रा के बाद, मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पीसीबी, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के साथियों, प्रशंसकों और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।'

Trending

पाकिस्तानी अनुभवी गेंदबाज के संन्यास के फैसले से फैंस दुखी हैं, लेकिन वहाब रियाज के फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि वहाब अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। बता दें कि वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मुकाबले खेले हैं।

Also Read: Cricket History

इस दौरान बाएं हाथ के गेंदबाज ने 83 टेस्ट विकेट, 91 वनडे विकेट और 34 टी20 विकेट अपने नाम किये। गौरतलब है कि वहाब रियाज लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। वह अपनी जगह टीम में नहीं बना पा रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 20 दिसंबर 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में वहाब रियाज ने 1 ओवर में 19 रन लुटाए थे। इसके बाद से उन्हें पाकिस्तान की जर्सी पहनने का दोबारा मौका नहीं मिल सका।

Advertisement

Advertisement