Advertisement

VIDEO : 'नोट कर लो ये पीएसएल में नहीं चलेगा', 6 छक्के खाने के बाद वहाब रियाज ने किया इफ्तिखार को चैलेंज

पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन से पहले खेले गए प्रदर्शनी मैच में इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'नोट कर लो ये पीएसएल में नहीं चलेगा', 6 छक्के खाने क बाद वहाब रियाज ने
Cricket Image for VIDEO : 'नोट कर लो ये पीएसएल में नहीं चलेगा', 6 छक्के खाने क बाद वहाब रियाज ने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 06, 2023 • 01:32 PM

Iftikhar Ahmed hit 6 sixes in an over of Wahab Riaz: रविवार, 5 फरवरी को क्वेटा के बुगती स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर ज़ालमी के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से पहले प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। इस मैच में इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज़ को एक ओवर में छह छक्के मारकर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 06, 2023 • 01:32 PM

इफ्तिखार, जो हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपना पहला टी 20 शतक लगाकर सबसे छोटे प्रारूप में धमाकेदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, ने अपने साथी पाकिस्तानी खिलाड़ी का लिहाज नहीं किया और एक के बाद एक 6 छक्के जड़ दिए। इफ्तिखार ने वहाब के इस ओवर में दो छक्के डीप स्क्वेयर-लेग, एक ओवर लॉन्ग ऑफ और तीन बैक-टू-बैक छक्के प्वाइंट के ऊपर से मारे।

Trending

इस दौरान इफ्तिखार ने शतक नहीं बनाया था लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि फैंस के मनोरंजन में कोई कमी ना हो। इफ्तिखार से 6 छक्के खाने के बाद वहाब ने उनसे मैच के बाद मुलाकात की जहां दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती भी की। इस दौरान वहाब ने इफ्तिखार को ये भी कहा कि उन्होंने बेशक यहां पर रन बना दिए हों लेकिन वो पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं चलेंगे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रियाज कहते हैं, एक बात बताऊं, नोट करले, पर्पल पहना हुआ है ना, पीएसएल में नहीं चलेगा। हालांकि, जो भी हो, 6 छक्के मारना बहुत बड़ी बात है और खाना भी उतनी ही बड़ी बात है।' इस घटना का वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि इफ्तिखार अहमद ने अपने बल्ले से बीते समय में आग उगली है। 33 वर्षीय इफ्तिखार हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा थे जहां उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया। टी20 क्रिकेट में वह अब तक 204 मैचों में 3956 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रनों का है।

Advertisement

Advertisement