X close
X close

Pakistan cricket board

बीच सड़क एक्साइज अधिकारियों ने बाबर आजम को रोका, कार की नंबर प्लेट थी वजह
Image Source: Google

बीच सड़क एक्साइज अधिकारियों ने बाबर आजम को रोका, कार की नंबर प्लेट थी वजह

By Shubham Yadav May 20, 2023 • 17:01 PM View: 488

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं लेकिन इस बार वो क्रिकेट से परे किसी और चीज के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल, जब बाबर अपनी कार से लाहौर में घूम रहे थे तभी आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार (19 मई) को उन्हें रोक लिया। आपको लग रहा होगा कि शायद उन्हें यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते रोका गया लेकिन ऐसा नहीं था।

क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा बताया गया है कि आबकारी अधिकारियों ने बाबर को उनकी कार की नंबर प्लेट के चलते रोका। पाकिस्तान में सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार बाबर की कार नंबर प्लेट असामान्य रूप से छोटी थी और ये सरकार द्वारा निर्धारित मानक आकार के नियमों का उल्लंघन था। बाबर को रोकने के बाद उन्हें अधिकारियों द्वारा कहा गया कि उन्हें अपनी कार की नंबर प्लेट बदलनी होगी।

Related Cricket News on Pakistan cricket board