भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी पड़ गया है। हालात बिगड़ते देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले मैच कराची शिफ्ट किए, फिर यूएई(UAE) से टूर्नामेंट कराने की गुज़ारिश की, लेकिन वहां से भी साफ इनकार मिला। आखिरकार PCB को PSL 2025 के बचे हुए मुकाबले सस्पेंड करने पड़े। बोर्ड ने बयान में देश की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताते हुए यह फैसला लिया।
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी साफ दिख रहा है। पहले IPL 2025 एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ और अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) को भी बीच में रोकना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार 9 मई को इसका आधिकारिक ऐलान किया।
सबसे पहले PCB ने PSL के बचे मैचों को रावलपिंडी से कराची शिफ्ट किया, लेकिन जब हालात और बिगड़े तो कोशिश की गई कि टूर्नामेंट को यूएई में पूरा किया जाए। मगर यहां भी PCB को तगड़ा झटका लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE क्रिकेट बोर्ड ने PSL को होस्ट करने से मना कर दिया।