पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आगामी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है। दोनों बल्लेबाज़ पहले से ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की दौड़ से बाहर हैं लेकिन एशिया कप में उनके शामिल ना होने से ये साफ है कि टी-20 फॉर्मैट में पीसीबी इनकी तरफ बिल्कुल नहीं देख रहा है।
बाबर और रिजवान ने आखिरी बार दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान पाकिस्तानी टीम में हिस्सा लिया था। सलमान अली आगा टीम की कप्तानी जारी रखेंगे, जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी की और उन्होंने अपनी जगह बरकरार रखी है। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ओमान के खिलाफ करेगा।
ग्रुप ए में शामिल पाकिस्तान का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी भारत, ओमान और मेजबान यूएई से होगा। एशिया कप से पहले, पाकिस्तान एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगा जिसमें अफगानिस्तान और मेजबान यूएई भी शामिल होंगे। ये सीरीज 29 अगस्त को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी। ऐसे में सलमान की टीम के पास एशिया कप से पहले अपनी टीम की खामियों को जानने और उन्हें दूर करने का भी मौका होगा।