Mohammad rizwan
नेपाल पहुंचकर बुरे फंसे मोहम्मद रिजवान, एक तस्वीर ने मचा दिया बवाल
नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर पिछले साल 21 अगस्त को 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा था। हालांकि, इसके बाद उन्हें 13 जनवरी को पाटन हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया गया। लामिछाने को जमानत मिलने से ना सिर्फ उन्होंने बल्कि नेपाल क्रिकेट टीम ने भी चैन की सांस ली क्योंकि वो अब दोबारा से नेपाल के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं।
हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वो नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने से मिलते हुए दिख रहे हैं। रिजवान इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे थे और इसी दौरान रिजवान थोड़ा समय निकालकर नेपाल पहुंचे और वहां उन्होंने संदीप लामिछाने समेत नेपाल क्रिकेट टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।