पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम में शामिल हुए हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (21 अगस्त) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
पाकिस्तान टी-20 इंटरनेशनल टीम के पूर्व कप्तान रिजवान को फजलहक फारूकी की जगह टीम में शामिल किया गया है। फारूकी पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच यूएई में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम के साथ जुड़ेंगे।
बता दें कि रिजवान को ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है। जिससे रिज़वान के कहीं भी खेलने का रास्ता पूरी तरह साफ़ हो गया है।
Welcome to the Patriots, Mohammad Rizwan!
— SKNPatriots (@sknpatriots) August 21, 2025
A class act, a proven performer, and now one of us.
Let’s do something special this season! @CPL @SayaCorps @iMRizwanPak #SKNP #SKNPatriots #Patriots #CPL25 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/VGYwvthDSA