SL vs PAK T20: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साल 2026 में जनवरी के महीने में श्रीलंका का टूर करना है जहां वो मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। गौरतलब है कि इस टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस टीम में बाबर आज़म (Babar Azam) समेत कई बड़े खिलाड़ियों के नाम गायब हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के चार बड़े खिलाड़ी बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिज़वान मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया का डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग खेल रहे हैं जिसके कारण वो श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। यही वज़ह है वो PCB द्वारा श्रीलंका टूर के लिए घोषित की गई पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पाकिस्तान के इन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 23 साल के विकेटकीपर अनकैप्ड खिलाड़ी ख्वाजा नफे की किस्मत खुल गई है और उन्हें देश की 15 सदस्यीय टीम में चुन लिया गया है।