Mohammad Rizwan Video: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने शुक्रवार, 22 अगस्त को अपना CPL डेब्यू किया जहां वो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम के लिए खेलते हुए बुरी तरह फ्लॉप हुए। गौरतलब है कि अपने CPL डेब्यू मैच में मोहम्मद रिज़वान सिर्फ 6 बॉल ही मैदान पर टिक पाए और 3 रन बनाकर एक स्पिनर की सीधी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
दरअसल, ये पूरी घटना सेंट किट्स की इनिंग के छठे ओवर में घटी। बारबाडोस रॉयल्स के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर मोहम्मद रिज़वान घुटने पर बैठकर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए।
गौरतलब है कि यहां जोमेल वारिकन ने ऑफ स्टंप की लाइन पर पिच करवाते हुए एक बेहद ही धीमा गेंद डाला था जिसे मोहम्मद रिज़वान बिल्कुल भी समझ नहीं सके और यहां चकमा खाते हुए क्लीन बोल्ड हो बैठे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप भी नीचे देख सकते हो।