पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कोई फ्री पास नहीं बांटे हैं। यह पहला मौका है जब PCB ने VIP एरिया, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स और मीडिया के लिए मुफ्त टिकट देने से इनकार कर दिया है।
पहले फ्री पास की होती थी बौछार
आमतौर पर जब पाकिस्तान में कोई इंटरनेशनल सीरीज होती है, तो PCB खास लोगों को फ्री पास देता है। इनमें सरकारी अधिकारी, मीडिया और अन्य महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स शामिल होते हैं। लेकिन PTI की रिपोर्ट के अनुसार इस बार बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सिर्फ PCB चेयरमैन के कुछ मेहमानों और स्पॉन्सर्स को ही टिकट मिले हैं।
PCB पर बढ़ा दबाव, लेकिन नहीं बदलेगा फैसला
PTI के एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, PCB के अधिकारी अब भारी दबाव में हैं, क्योंकि जो लोग हमेशा फ्री पास पाते थे, वे अब टिकट की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस बार ICC के टिकटिंग सिस्टम की वजह से किसी को कोई फ्री एंट्री नहीं दी जा रही। सूत्र ने बताया, "VIP और सरकारी विभागों को समझाना मुश्किल हो रहा है। वे मुफ्त पास की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन PCB के हाथ बंधे हुए हैं।"