Advertisement

अपने आप पर भरोसा करने से हम यहां तक पहुंचे : रूट

कोलकाता, 2 अप्रैल (Cricketnmore) : इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने शुक्रवार को कहा है कि अपने विश्वासों पर कायम रहने की वजह से उनकी टीम इस टी-20 विश्व कप में एक ऐसी ताकत बनकर सामने आई है जिसे चुनौती देना आसान नहीं

Advertisement
आईसीसी वर्ल्ड टी-20
आईसीसी वर्ल्ड टी-20 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 02, 2016 • 12:23 AM

कोलकाता, 2 अप्रैल (Cricketnmore): इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने शुक्रवार को कहा है कि अपने विश्वासों पर कायम रहने की वजह से उनकी टीम इस टी-20 विश्व कप में एक ऐसी ताकत बनकर सामने आई है जिसे चुनौती देना आसान नहीं है। टी-20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम खिताब जीतने की हकदार टीमों में शामिल नहीं मानी जा रही थी। लेकिन, अपने शानदार खेल से उसने फाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को वेस्टइंडीज से होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 02, 2016 • 12:23 AM

रूट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमारा नजरिया बदला है या अभ्यास को लेकर हमने कुछ बदलाव किए हैं या ऐसा ही कुछ और हुआ है। हम टूर्नामेंट में आए और अपने आप पर विश्वास बनाए रखा और अपनी क्रिकेट खेलते रहे। मेरे हिसाब से यही काफी महत्वपूर्ण बात रही है।" 

Trending

रूट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप दौर में 44 गेंदों पर 83 रन की आतिशी पारी खेल टीम को 230 रनों का लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। 

रूट ने कहा, "यह हार ना मानने का नतीजा था। यह इस पर निर्भर करता था कि हम कैसे खेलना चाहते हैं। आपस में यह विश्वास होना कि हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत सकते हैं, और वहां से हमारा आत्म विश्वास बढ़ा। हर किसी ने किसी न किसी तरह से टीम में अपना योगदान दिया।" 

फाइनल में अपनी विपक्षी टीम वेस्टइंडीज के बारे में रूट ने कहा, "हमें सिर्फ अपना काम करना है, जिस तरह हम करना चाहते हैं। हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलनी है। हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज कितनी मजबूत टीम है। हमें उनको हराने के लिए अच्छा खेलना होगा।" 

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement