Advertisement

Womens Asia Cup T20, 2024: कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने जड़े अर्धशतक, इंडिया ने UAE को 78 रन से रौंदा

वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 के 5वें मैच में इंडिया ने UAE को 78 रन से हरा दिया। ये इंडिया की लगातार दूसरी जीत है।

Advertisement
Womens Asia Cup T20, 2024: कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने जड़े अर्धशतक, इंडिया ने UAE को 78 रन से
Womens Asia Cup T20, 2024: कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने जड़े अर्धशतक, इंडिया ने UAE को 78 रन से (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 21, 2024 • 05:18 PM

वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के 5वें मैच में इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और ऋचा घोष (Richa Ghosh) के अर्धशतकों की मदद से UAE को 78 रन से हरा दिया। ये इंडिया की लगातार दूसरी जीत है। वो टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेले गए इस मैच में UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 21, 2024 • 05:18 PM

इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऋचा घोष ने 29 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। हरमन और ऋचा ने 5वें विकेट के लिए 75 (45) रन की साझेदारी की। UAE की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कविशा एगोदागे को मिले। एक-एक विकेट समायरा धरणीधरका और हीना होतचंदानी ने हासिल किये। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। कविशा ने UAE की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 32 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। कप्तान ईशा रोहित ओझा ने 36 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट दीप्ति शर्मा ने अपने नाम किये। रेणुका ठाकुर सिंह, डेब्यूटेंट तनुजा कंवर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला। 

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

UAE की प्लेइंग इलेवन: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोदागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार। 

Advertisement

Advertisement