Advertisement
Advertisement

Womens asia cup t20

Dambulla: Womens Asia Cup T20 between India and Nepal
Image Source: IANS
Advertisement

पिछले कुछ वर्षों से मेरी नजर हेमलता पर थी : बेथ मूनी

By IANS News September 02, 2024 • 16:52 PM View: 79
Womens Asia Cup T20: महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी सीजन में भारतीय बल्लेबाज दयालन हेमलता खेलती नजर आएंगी। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से हेमलता के प्रदर्शन पर नजर रख रही थीं, और उन्हें टीम में शामिल करने से बेहद खुश हैं।

डब्ल्यूबीबीएल के ओवरसीज ड्राफ्ट में हेमलता का नाम शामिल है। यह भारतीय खिलाड़ी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के साथ दमदार बल्लेबाजी करती हैं। डब्ल्यूबीबीएल में उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स ने चुना है और वह अपने पहले विदेशी टी20 लीग क्लब में बेथ के साथ शामिल होंगी। दोनों बेंगलुरु और नई दिल्ली में डब्ल्यूपीएल 2024 में गुजरात जायंट्स कैंप में एक साथ थीं।

बेथ मूनी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "निश्चित रूप से वह एक ऐसी खिलाड़ी रही हैं जिस पर मैंने पिछले कुछ वर्षों से डब्ल्यूपीएल में अपनी नजर बनाए रखी है और उन्होंने विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। वह एक बहुत ही विस्फोटक खिलाड़ी हैं। इसलिए मैं उन्हें अपनी टीम में पाकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने इस साल गुजरात में उनके साथ बल्लेबाजी का पूरा आनंद लिया।"

Advertisement

Related Cricket News on Womens asia cup t20