इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 टीम में शेफाली वर्मा की वापसी
Womens Asia Cup T20: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली चयनित भारतीय टीम में शेफाली वर्मा को टी20 टीम में जगह दी गई है। शेफाली लंबे समय के बाद भारतीय

Dambulla: Womens Asia Cup T20 between India and Nepal (Image Source: IANS)
Womens Asia Cup T20: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली चयनित भारतीय टीम में शेफाली वर्मा को टी20 टीम में जगह दी गई है। शेफाली लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगी, हालांकि उन्हें वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
शेफाली ने भारत के लिए अंतिम मैच (वनडे) अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। शेफाली लगातार भारतीय टीम में वापसी की राह देख रही थीं। उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2025 की नौ पारियों में 152.76 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए और वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज भी थीं। शेफाली ने अपना अंतिम टी20 पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
भारतीय टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
भारतीय वनडे टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रम
टी 20 सीरीज
पहला टी20 - 28 जून, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
दूसरा टी20 - 1 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
तीसरा टी20 - 4 जुलाई, केनिंग्टन ओवल, लंदन
चौथा टी20 - 9 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टी20- 12 जुलाई, एजबस्टन, बर्मिंघम
वनडे सीरीज
पहला वनडे - 16 जुलाई, द रोज बाउल, साउथम्पटन
दूसरा वनडे - 19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
पहला वनडे - 16 जुलाई, द रोज बाउल, साउथम्पटन
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi