Dambulla: Womens Asia Cup T20 Between India Women And Bangladesh Women (Image Source: IANS)
Womens Asia Cup T20 Between:
![]()
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस) भारत की पूर्व महिला कप्तान मिताली राज ने लंदन स्पिरिट को 2024 विमेंस हंड्रेड का खिताब दिलाने में साहसिक प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि यह ऑलराउंडर अपनी प्रतिभा खेल में समर्पण के लिए दूर-दूर तक जश्न मनाने तथा सम्मान किये जाने की हकदार है।