Womens Asia Cup: इंडिया ने यूएई को 78 रनों से रौंदकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत, हरमन और ऋचा ने लगाई हाफ सेंचुरी
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने दूसरे मैच में यूएई को 78 रन से हरा दिया।
Womens Asia Cup 2024: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वूमेंस एशिया कप 2024 में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। रविवार (21 जुलाई) को रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए वूमेंस एशिया कप टी-20 2024 के 5वें मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 78 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
Trending
इस मैच में जीत के लिए भारत ने यूएई के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन यूएई की टीम कभी भी इस लक्ष्य के आसपास भी नजर नहीं आई और अंत में यूएई निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 123 रन ही बना पाई और भारत ने ये मैच 78 रन से जीत लिया। यूएई के लिए सबसे ज्यादा रन कविशा कुमारी (40) ने बनाए जबकि भारत के लिए दीप्ति शर्मा (2) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर यूएई ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय बल्लेबाजों ने गदर मचाते हुए इस फॉर्मेट में पहली बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना दिया। भारत के लिए टॉप स्कोरर कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं जिन्होंने आउट होने से पहले 47 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का भी शामिल था।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
हरमन के अलावा ऋचा घोष ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 29 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी नाबाद 64 रनों की पारी के दौरान 12 चौकों औऱ 1 छक्का लगाया। इन दोनों के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली ने भी 18 गेंदों में 37 रन बनाए। अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और अंत में ये स्कोर यूएई के लिए पहाड़ साबित हुआ।