'दोबारा शुरू होना चाहिए WTC Final', क्या पूरी हो पाएगी वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की ये मांग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मज़ा बारिश ने पूरी करह से किरकिरा कर दिया है। इंग्लैंड में फाइनल कराने के आईसीसी के फैसले की चौतरफा आलोचना की जा रही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मज़ा बारिश ने पूरी करह से किरकिरा कर दिया है। इंग्लैंड में फाइनल कराने के आईसीसी के फैसले की चौतरफा आलोचना की जा रही है। वहीं, अब इस महामुकाबले को दोबारा शुरू कराए जाने की मांग भी उठने लगी है।
भारत को 1983 में वर्ल्ड कप जितवाने वाले तेज़ गेंदबाज़ मदन लाल का कहना है कि बारिश की वजह से ड्रॉ की तरफ बढ़ रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच को दोबारा शुरू कराया जाना चाहिए। वहीं, सुनील गावस्कर भी ये कह चुके हैं कि ट्रॉफी शेयर के बजाय विनर को लेकर कोई फॉर्मूला बनाना चाहिए।
Trending
एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान मदन लाल ने कहा, 'इस मैच का नतीजा आना चाहिए क्योंकि ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है इसलिए इसे फिर से शुरू करना चाहिए। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन अगर ये फाइनल बारिश के कारण ड्रॉ होता है, तो इसे फिर से शुरू करना चाहिए।'
मदन लाल के अलावा गावस्कर भी यही चाहते हैं कि आईसीसी को इस महामुकाबले का विनर निकालने के लिए कोई फॉर्मूला निकालना चाहिए। वहीं, इंग्लैंड में इस फाइनल को आयोजित करने के फैसले को लेकर आईसीसी की जमकर आलोचना की जा रही है।