वर्ल्ड टी-20 क्वालीफायर में जिम्बाब्वे की जगह इस टीम को किया गया शामिल Images (Twitter)
दुबई, 7 अगस्त | नाइजीरिया संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अक्टूबर में होने वाले मेन्स वर्ल्ड कप टी-20 क्वालीफायर में निलंबित जिम्बाब्वे की जगह लेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि नाइजीरिया 14वां और आखिरी स्थान लेगी।
नाइजीरिया और मेजबान यूएई के अलावा क्वालीफायर में हांगकांग, आयरलैंड, जर्सी, केन्या, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, सिंगापुर और अमेरिका की दो टीमें हिस्सा लेगीं।
अमेरिका की टीमों का चयन इस महीने के अंत में होने वाले अमेरिकाज फाइनल के बाद किया जाएगा।