वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मैच में गुजरात जायंट्स की सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एलिस पेरी के ओवर में लगातार 3 चौके जड़ते हुए हैट्रिक बनाई।
पारी का 10वां ओवर करने आयी पेरी ने पहली गेंद वोल्वार्ट को लेंथ पर और ऑफ स्टंप के बाहर डाली। वोल्वार्ट ने इस गेंद पर मिडऑन पर चौका मार दिया। पेरी ने दूसरी गेंद फुल और ऑफ स्टंप पर डाली। वोल्वार्ट ने इस गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए चौका हासिल किया। इसी के साथ वोल्वार्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ओवर की तीसरी गेंद पेरी ने वोल्वार्ट को लेंथ पर और ऑफ स्टंप के बाहर डाली। वोल्वार्ट ने इस गेंद पर कट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए शार्ट थर्ड मैन पर चौके के लिए चली गयी।
off just 45 balls for Laura
— JioCinema (@JioCinema) March 6, 2024
An innings that has set the Giants up for a massive score #GGvRCB #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #HarZubaanParNaamTera#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/rb0Yq0GSx7
इसी के साथ वोल्वार्ट ने चौको की हैट्रिक लगा दी। पेरी के इस ओवर में 4 4 4 1 1 1 सहित कुल 15 रन बने। वोल्वार्ट ने इस मैच में 45 गेंद में 13 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान बेथ मूनी के साथ 140 (78) रन की साझेदारी करते हुए गुजरात को बेहतरीन शुरुआत दी।