Advertisement

WPL 2024: वोल्वार्ट ने बिगाड़ी पेरी की लाइन & लेंथ, स्टार खिलाड़ी की गेंदबाजी पर लगा दी चौको की हैट्रिक

गुजरात जायंट्स की लॉरा वोल्वार्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एलिस पेरी के ओवर में लगातार 3 चौके जड़ते हुए हैट्रिक बनाई। 

Advertisement
WPL 2024: वोल्वार्ट ने बिगाड़ी पेरी की लाइन & लेंथ, स्टार खिलाड़ी की गेंदबाजी पर लगा दी चौको की हैट्रि
WPL 2024: वोल्वार्ट ने बिगाड़ी पेरी की लाइन & लेंथ, स्टार खिलाड़ी की गेंदबाजी पर लगा दी चौको की हैट्रि (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 06, 2024 • 08:46 PM

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मैच में गुजरात जायंट्स की सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एलिस पेरी के ओवर में लगातार 3 चौके जड़ते हुए हैट्रिक बनाई। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 06, 2024 • 08:46 PM

पारी का 10वां ओवर करने आयी पेरी ने पहली गेंद वोल्वार्ट को लेंथ पर और ऑफ स्टंप के बाहर डाली। वोल्वार्ट ने इस गेंद पर मिडऑन पर चौका मार दिया। पेरी ने दूसरी गेंद फुल और ऑफ स्टंप पर डाली। वोल्वार्ट ने इस गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए चौका हासिल किया। इसी के साथ वोल्वार्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ओवर की तीसरी गेंद पेरी ने वोल्वार्ट को लेंथ पर और ऑफ स्टंप के बाहर डाली। वोल्वार्ट ने इस गेंद पर कट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए शार्ट थर्ड मैन पर चौके के लिए चली गयी। 

Trending

इसी के साथ वोल्वार्ट ने चौको की हैट्रिक लगा दी। पेरी के इस ओवर में 4 4 4 1 1 1 सहित कुल 15 रन बने। वोल्वार्ट ने इस मैच में 45 गेंद में 13 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान बेथ मूनी के साथ 140 (78) रन की साझेदारी करते हुए गुजरात को बेहतरीन शुरुआत दी। 

गुजरात की कप्तान मूनी ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "हम बल्लेबाजी करेंगे। हम बहादुर, अच्छे और पॉजिटिव बनने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ अलग करें और प्रयास करें और देखें कि क्या हम चीजों को हिला सकते हैं। ऐसा लगता है कि कल रात विकेट थोड़ा नीचा रहा, हम देखेंगे कि दूसरी पारी में यह क्या करता है, शायद उतनी ओस भी नहीं होगी। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।"

गुजरात जायंट्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ट, फोएबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम शकील। 

Also Read: Live Score

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

Advertisement

Advertisement