मिताली राज को प्लेइंग XI से बाहर करने पर फैन्स का गुस्सा, हरमनप्रीत कौर को बनाया विलेन
एंटिगा, 23 नवम्बर| नटाली स्कीवर (52) और एमी एलेन जोन्स (53) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां खेले गए महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से हरा दिया। सर
एंटिगा, 23 नवम्बर| नटाली स्कीवर (52) और एमी एलेन जोन्स (53) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां खेले गए महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से हरा दिया।
सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में मिली हार के कारण भारतीय टीम एक बार फिर फाइनल में स्थान हासिल करने से चूक गई।
Trending
आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसे इंग्लैंड महिला टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम में महान मिताली राज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था जो एक बेहद ही चौंकाने वाला फैसला था।
भारत की हार के बाद क्रिकेट फैन्स मिताली राज को टीम से बाहर रखे जाने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर की काफी आलोचना कर रहे हैं।
हर किसी की नजर में महिला टीम मैनेजमेंट और हरमनप्रीत कौर एक विलेन बन चुकी हैं। देखिए फैन्स का रिएक्शन
Dropping Mithali Raj in a knockout game is as similar as dropping MS Dhoni in a big game but unfortunately Power & co. showed the courage to build the future and now the onus will be on these XI girls to prove him right otherwise everyone knows what will happen.
— Umang Pabari (@UPStatsman) November 23, 2018
#INDvENG
If India can go in without Mithali Raj, this must be twice as good a batting side as any in the world!!! What is the story there?
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 23, 2018
I've been saying for a while the Mithali Raj should be batting in the middle order in T20Is for India, not opening. Ramesh Powar has gone a step further today, leaving her out altogether, and continuing to be bold.
— Snehal Pradhan (@SnehalPradhan) November 22, 2018
What a statement. #WT20
It’s not a pitch where you can hit through the line and fetch boundaries. Mithali Raj would have been ideal on this pitch. Wrong move by India to drop Mithali. But India still good enough to beat ENG.#ICCWWT20
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 23, 2018