WATCH: यश ठाकुर ने डाली बवाल बॉल, पृथ्वी शॉ क्रीज़ में ही हो गए फ्रीज़
मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में यश ठाकुर ने एक ऐसी गेंद डाली जिसके सामने पृथ्वी शॉ ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए।
मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में पृथ्वी शॉ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ मुंबई की टीम ड्राइवर सीट पर है। पहली पारी में कुल 224 रन बनाने के बाद, उन्होंने विपक्षी टीम को सिर्फ 105 रनों पर ढेर कर दिया और पहली पारी के आधार पर 119 रनों की भारी भरकम लीड हासिल कर ली।
हालांकि, दूसरी पारी में उम्मीद थी कि बढ़त के साथ मुंबई खुलकर बल्लेबाजी करेगी और आक्रामक खेल दिखाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विदर्भ के गेंदबाजों ने मैच में सनसनीखेज गेंदबाजी करते हुए ओपनर्स को सस्ते में आउट कर दिया। पृथ्वी शॉ शुरुआत में अच्छे दिख रहे थे लेकिन दूसरी पारी में यश ठाकुर के सामने वो फ्लॉप साबित हुए।
Trending
विदर्भ के तेज गेंदबाज ने शॉ को एक ऐसी गेंद डाली जिस पर इंटनेशनल स्तर का कोई भी बल्लेबाज घुटने टेक सकता था। यश ठाकुर ने 133.4 किमी प्रति घंटे की गति वाली गेंद फेंकी जो अच्छी लेंथ पर पिच हुई और मूव भी हुई। पृथ्वी शॉ के बल्ले और पैड के बीच काफी गैप था और इसी गैप से होते हुए गेंद उनकी स्टंप्स में जा घुसी। ठाकुर की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Beauty
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 11, 2024
Relive Yash Thakur's brilliant delivery to dismiss Prithvi Shaw in the 2nd innings @IDFCFIRSTBank | #Final | #MUMvVID
Follow the match https://t.co/k7JhkLhOID pic.twitter.com/6dNYyMcLWq
Also Read: Live Score
पृथ्वी शॉ बोल्ड होने के बाद क्रीज़ में ही कुछ सेकेंड के लिए जमे रह गए। दूसरी पारी में वो 18 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बना सके। वो अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाने में सफल रहे। हालांकि, मैच की पहली पारी में पृथ्वी शॉ अच्छी लय में दिखे। उन्होंने अपनी पारी में कुछ शानदार शॉट खेले। उन्होंने 63 गेंदों पर 46 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। हर्ष दुबे की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। फिलहाल इस मैच में मुंबई की टीम काफी आगे है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विदर्भ की टीम मैच में वापसी कर पाती है या नहीं।