यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर मुंबई ने झारखंड को हराया, बना ये रिकॉर्ड
बेंगलुरू, 16 अक्टूबर | युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक की मदद से मुंबई ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में झारखंड को 39 रनों से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई
मुंबई को जायसवाल और आदित्य तारे ने दमदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की। तारे 78 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। सिद्धेश लाड (32) के रूप में मुंबई को 305 के कुल योग पर दूसरा झटका लगा।
जायसवाल 203 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। इसी के साथ वह प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
Trending
मौजूदा टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले जायसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। वह विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
17 वर्षीय जायसवाल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा और नौवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लिस्ट-ए में लगाए गए नौ दोहरे शतकों में से पांच वनडे में बनाए गए हैं।
लिस्ट-ए वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम तीन और वीरेंद्र सहवाग एवं सचिन तेंदुलकर के नाम एक-एक दोहरा शतक है। विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे पहला दोहरा शतक पिछले सीजन में उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल ने जड़ा था। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
मुंबई द्वारा लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम की ओर से सबसे अधिक रन विराट सिंह (100) ने बनाए। इसके अलावा, सौरभ तिवारी ने 77 रनों का योगदान दिया। धवल कुलकर्णी ने मुंबई की ओर से पांच विकेट चटकाए।