International Cricket Council (IANS)
दुबई, 16 अक्टूबर | संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद नवीद, कदीर अहमद और शाइमन अनवर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से बैन कर दिया है।
मोहम्मद नवीद पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है। उन पर साथ ही टी-20 लीग में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के दो नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है।
कदीर अहमद पर नियम 2.4.4, 2.3.2 , 2.4.4, 2.4.5, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। वहीं अनवर पर 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है।