WATCH यासिर शाह ने शतक जमाने के बाद मनाना चाहा डेविड वॉर्नर के जैसा जश्न, लेकिन हुए पूरी तरह से फेल !
1 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड डे- नाइट टेस्ट के तीसर दिन पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाकर इतिहास रच दिया। यासिर शाह का यह टेस्ट में पहला शतक है। आपको बता दें
1 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड डे- नाइट टेस्ट के तीसर दिन पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाकर इतिहास रच दिया। यासिर शाह का यह टेस्ट में पहला शतक है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंवबर 8 पर बल्लेबाजी कर टेस्ट में शतक जमाने वाले यासिर शाह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
Trending
गौरतलब है कि टेस्ट में पाकिस्तान के तरफ से नंबर 8 पर शतक जमाने वाले आखिरी बल्लबाज कमरान अकमल थे। जिन्होंने साल 2006 में भारत के खिलाफ नंबर 8 बल्लेबाजी कर शतक जमाया था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की पहली पारी में इस समय ये खबर लिखे जाने तक 8 विकेट गिर गए हैं। यासिर शाह 104 रन पर इस समय नाबाद हैं। जिस समय यासिर शाह बल्लेबाजी करने आए थे उस समय पाकिस्तान की टीम का स्कोर 6 विकेट पर 89 रन था। यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का बखुबी सामना कर शतक जड़के इतिहास रच दिया है।
आपको बता दें कि यासिर शाह ने शतक जमाया तो जश्न मनाने के क्रम में डेविड वॉर्नर की तरह जश्न मनानें की कोशिश करने लगे। लेकिन पूरी तरह से डेविड वॉर्नर की नकल नहीं कर पाए।
Yasir Shah gets to his Maiden Test 100! Tries the Warner Leap to celebrate but couldn't get the elevation Herculean effort! #AUSvPAK pic.twitter.com/c64hLtjt7k
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) December 1, 2019