WATCH यासिर शाह ने शतक जमाने के बाद मनाना चाहा डेविड वॉर्नर के जैसा जश्न, लेकिन हुए पूरी तरह से फेल (twitter)
1 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड डे- नाइट टेस्ट के तीसर दिन पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाकर इतिहास रच दिया। यासिर शाह का यह टेस्ट में पहला शतक है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंवबर 8 पर बल्लेबाजी कर टेस्ट में शतक जमाने वाले यासिर शाह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
गौरतलब है कि टेस्ट में पाकिस्तान के तरफ से नंबर 8 पर शतक जमाने वाले आखिरी बल्लबाज कमरान अकमल थे। जिन्होंने साल 2006 में भारत के खिलाफ नंबर 8 बल्लेबाजी कर शतक जमाया था।