Advertisement

युवराज को सही ढंग से इस्तमाल नहीं कर रहे धोनी: योगराज सिंह

27 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करो या मरो वाला मैच आज रात खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए मैच जीतना बेहद ही अहम है। ऐसे में युवराज सिंह के

Advertisement
युवराज को सही ढंग से इस्तमाल नहीं कर रहे धोनी: योगराज सिंह
युवराज को सही ढंग से इस्तमाल नहीं कर रहे धोनी: योगराज सिंह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2016 • 05:09 PM

27 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करो या मरो वाला मैच आज रात खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए मैच जीतना बेहद ही अहम है। ऐसे में युवराज सिंह के पिता ने एक ऐसा बयान धोनी के बारे में दे दिया है जिससे धोनी का ध्यान मैच के बजाय इस मुद्दे पर भटक सकता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2016 • 05:09 PM

हुआ यू है कि एक अंग्रेजी अखबार के साक्षात्कार में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने धोनी पर सवाल उठाया है कि मैचों के दौरान युवी से गेंदबाजी क्यों नहीं करा रहे हैं। इसके अलावा योगराज सिंह ने कहा है कि  2 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के बाद युवराज सिंह ने कमाल का जज्बा दिखाया है। युवराज मैचों के दौरान ऑल राउंड परफॉर्मेंस करना चाहते हैं लेकिन धोनी ने ना तो युवराज की बल्लेबाजी क्रम को निर्धारित किया है और ना ही मैचों के दौरान गेंदबाजी करा रहे हैं।  धोनी के मन क्या चल रहा है मुझे नहीं पता। कप्तान धोनी क्या बताना चाहते हैं, धोनी से पुंछे.."

Trending

इसके साथ – साथ धोनी के बारे में योगराज सिंह ने कहा है कि यदि धोनी युवराज को पसंद नहीं करते हैं तो उन्हें सीधे तौर पर भारतीय चयनकर्ताओं को बता देना चाहिए कि युवराज को टीम में नहीं रखना है। जोगराज सिंह ने आगे साक्षात्कार में कहा है कि जरा सोचिए जिस पिच पर युवराज 2011 के वर्ल्ड कप में विकेट चटका रहे थे उन्हें अचानक से वर्ल्ड टी- 20 में गेंदबाजी नहीं कराई जा रही है। जो मुझे लगता है धोनी जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं।

आपको याद हो कि 2015 वर्ल्ड कप में जब युवराज सिंह को टीम में नहीं लिया गया था तब भी योगराज सिंह ने धोनी के बारे में इस तरह का ही बयान दिया था कि धोनी पर्सनल लेवल पर युवराज से दुश्मनी निभा रहे हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement