पांचवें टेस्ट में जो रूट ने जड़ा अर्धशतक, बना दिया रिकॉर्ड, कुक- सचिन के बाद ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
13 सितंबर। जोस बटलर (नाबाद 64) की धैर्यपूर्ण पारी के दम पर इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी
ऐसे में उनका अर्धशतक जमाना उनके फॉर्म में वापसी की झलक है। आपको बता दें कि अर्धशतक जमाने के अलावा जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में 7000 रन भी पूरे कर लिए। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं जिन्होंने करियर में 7000 रन पूरे किए।
जो रूट इस समय 28 साल 256 दिन है। जो रूट से सचिन तेंदुलकर और एलिस्टेयर कुक है। एलिस्टेयर कुक ने 7000 टेस्ट रन अपने करियर में उस समय पूरा किया था जब वो 27 साल और 346 दिन के थे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 7000 टेस्ट रन अपने करियर में उस समय पूरा किया जिस समय उनकी उम्र 28 साल और 193 दिन की थी।
Trending
Youngest to 7000 Test runs:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 12, 2019
27y, 346d - Cook
28y, 193d - Tendulkar
28y, 256d - JOE ROOT#Ashes2019