भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार (27 जुलाई) को क्वींस पार्क ओवल में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। चहल ने चार ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए, उन्होंने शाई होप (22), कीमो पॉल (0), हेडन वॉल्श (10) और जेडन सील्स (0) को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही बतौर भारतीय स्पिनर वनडे में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सात बार यह कारनामा किया है। चहल ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने पूरे करियर में गेंदबाजी में छह बार एक वनडे मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा किया था।
इस लिस्ट में अनिल कुंबले 10 बार के साथ पहले नंबर पर, वहीं रविंद्र जडेजा 8 बार के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
Indian Spinners With Most 4fers in ODI
— CricBeat (@Cric_beat) July 28, 2022
10 - Anil Kumble
8 - Ravindra Jadeja
7 - Yuzvendra Chahal*
6 - Sachin Tendulkar#INDvWI