पाकिस्तान के लिए वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज के लिए अनकैप्ड ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकिवा और टिनोटेन्डा मापोसा को टीम में शामिल किया है। ग्वांडू और मुसेकिवा जिम्बाब्वे के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि मापोसा ने किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। ब्लेसिंग मुजाराबानी और रिचर्ड नगारवा वनडे और टी20 टीम के तेज गेंदबाजी अटैक का हिस्सा है।
इस साल की शुरूआत में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में ना खेलने वाले सीन विलियम्स की वनडे टीम में वापसी हुई है, लेकिन उन्हें टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। विलियम्स ने आखिरी वनडे जुलाई 2023 में खेला था। वनडे कप्तान क्रेग एर्विन को भी टी 20 टीम से बाहर रखा गया
जिम्बाब्वे ने उसी टी-20 इंटरनेशनल टीम को बरकरार रखा है जिसने पिछले महीने केन्या में पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में जीत हासिल की थी। उस टूर्नामेंट के दौरान, जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया था।