Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे,T20I सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

पाकिस्तान के लिए वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज के लिए अनकैप्ड ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकिवा और टिनोटेन्डा मापोसा को टीम में शामिल किया है। ग्वांडू और...

Advertisement
 पाकिस्तान के खिलाफ वनडे,T20I सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे,T20I सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 18, 2024 • 11:46 PM

पाकिस्तान के लिए वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज के लिए अनकैप्ड ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकिवा और टिनोटेन्डा मापोसा को टीम में शामिल किया है। ग्वांडू और मुसेकिवा जिम्बाब्वे के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि  मापोसा ने किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। ब्लेसिंग मुजाराबानी और रिचर्ड नगारवा वनडे और टी20 टीम के तेज गेंदबाजी अटैक का हिस्सा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 18, 2024 • 11:46 PM

इस साल की शुरूआत में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में ना खेलने वाले सीन विलियम्स की वनडे टीम में वापसी हुई है, लेकिन उन्हें टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। विलियम्स ने आखिरी वनडे जुलाई 2023 में खेला था। वनडे कप्तान क्रेग एर्विन को भी टी 20 टीम से बाहर रखा गया

Trending

जिम्बाब्वे ने उसी टी-20 इंटरनेशनल टीम को बरकरार रखा है जिसने पिछले महीने केन्या में पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में जीत हासिल की थी। उस टूर्नामेंट के दौरान, जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया था। 

जिम्बाब्वे औऱ पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा और और लिमिटेड ओवर सीरीज 5 दिसंबर तक चलेगा। तीनों वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच बुलावायो में ही खेले जाएंगे। 

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की वनडे टीम

क्रेग एर्विन (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स।

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे T20I टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा।
 

Advertisement

Advertisement