SA vs ZIM: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेला, 1 विकेट गवाकर बनाई 216 रन क (Image Source: Twitter)
Zimbabwe vs South Africa 1st Test Day 2 Highlights: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 216 रन की बढ़त बना ली है।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 1 रन के कुल स्कोर पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्हें तनाका चिवंगा ने अपना शिकार बनाया। टोनी डी जॉर्जी 22 रन और वियान मुल्डर 25 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 251 रनों पर सिमट गई और मेहमान टीम ने 167 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। मेजबान के लिए टॉप स्कोरर रहे सीन विलियम्स ने 164 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी खेली।